Porsche Car Price:क्या आप एक Porsche का सपना देखते हैं? अब 1 करोड़ से कम में मिलेगी यह ड्रीम कार!

5/5 - (1 vote)

Porsche Car Price: पोर्शे कंपनी अपने बहेतरीन कार मॉडल के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जानी जाती है। इस कंपनी की कार यूजर को इनके luxury डिज़ाइन कारन बहुत पसंद आते हैं। यह कंपनी अपने कार में नए फीचर के साथ नई टेक्नोलॉजी यूज़ करती है और पोर्शे की इन कारों का लुक इतना शानदार होता है की कोई भी इन कारों को रोड पर देखले तो देखता ही रह जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में पोर्शे कार 911 के Price , Engine , और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह कार 12 वेरीएंट के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार है।

Porsche Car Price

Porsche Car Price
porsche car price

पोर्शे 911 कार अपनी गज़ब लुक के साथ 9 कलर ऑप्शन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है। बिजली की रफ़्तार से चलने वाली यह पोर्शे 911 कार 8 से 11 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। वैसे तो Porshe कार की कीमत इंडिया में 1 करोड़ से कम यानी 88.06 लाख रूपए से शुरू होती है पर पोर्शे 911 कार की कीमत ऑटोमोबाइल मार्केट में 1.80 करोड़ से 4.26 करोड़ रूपए है। यह 12 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है। पोर्श 911 करेरा का प्राइस 1.86 करोड़ है और पोर्श 911 करेरा टी का प्राइस 1.94 करोड़ है। पोर्श 911 करेरा कैब्रियोलेट का प्राइस 1.97 करोड़ है 911 करेरा एस का प्राइस 2.01 करोड़ है और इस के अलावा 911 करेरा एस कैब्रियोलेट 2.18 करोड़ है और यह सारे प्राइस ऑन रोड मुंबई के हैं।

911 करेरा1.86 करोड़
911 करेरा टी1.94 करोड़
911 करेरा कैब्रियोलेट1.97 करोड़
911 करेरा एस2.01 करोड़
911 करेरा एस कैब्रियोलेट2.18 करोड़
911 जीटी32.75 करोड़
911 जीटी3 टूरिंग पैकेज2.75 करोड़
911 टर्बो एस3.35 करोड़
911 जीटी3 आरएस3.51 करोड़
911 एस/टी4.26 करोड़

Porsche 911 Car Engine

porsche car price
Porsche car price

Porsche 911 की इस कार के इंजन की बात करें तो इस कार में 2981 सीसी से 3996 सीसी का इंजन देखने को मिलता है और इसी के साथ इसमें 8 से 11 किमी प्रति लीटर की माइलेज भी दी जाती है। इसके अलावा Porsche 911 की इस कार में 379.5 से 641 बीएचपी की पावर मिलती है जो 450 से 800 Nm की टॉर्क जनरेट करती है।Porsche 911 की इस कार की टॉप स्पीड 291 से 330 kmph की है और इसके अलावा यह दमदार कार दो से चार सीटर वाली कार है और इस में 64 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी देखने को मिलती है।

Porsche 911 Car Features

porsche car price
porsche car price

इसमें 8-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इस कार के फीचर की बात करें तो इसमें एयरबैग्स, यात्री एयरबैग, साइड एयरबैग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण, लौ फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, कम बैटरी सूचक, क्लॉक, पास लाइट, इलेक्ट्रोनिक स्थिरता कार्यक्रम, ट्रक्शनल नियंत्रण, इंजन इम्मोबिलाइज़र, चाइल्ड सेफ्टी क्लॉक जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।