MG Cloud EV Electric Car: दमदार लुक के साथ जल्द होगी लॉन्च – जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, और कीमत की पूरी डिटेल्स

Rate this post

MG Cloud EV Electric Car एमजी मोटर कंपनी ने पिछले महीने भारत में नए Cloud EV Electric Car की टेस्टिंग शुरू कर दी थी जिसके अनुसार एमजी मोटर निर्माण इस मॉडल को जल्दी ही भारतीय मार्केट में पेश करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार ब्रैंड ने हाल ही में एक पेटेंट रजिस्टर करा है मीडिया रिपोर्ट यह भारत में बिकने वाली तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. आज हम आपको इस आर्टिकल में MG Cloud EV Electric Car के प्राइस, फीचर्स, लॉन्च डेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

MG Cloud EV Electric Car Lunch Date

MG Cloud EV Electric Car
MG Cloud EV Electric Car

एमजी क्लाउड ईवी कार डिजाइन बाकी कारों से अलग होने वाला है और यह कार अभी तक ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च नहीं की गई है लेकिन यह एमजी क्लाउड ईवी कार इसी साल सितंबर 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इस के अलवा इस कार में दमदार डिजाइन के साथ अच्छी रेंज भी देखने को मिल सकती है।

MG Cloud EV Electric Car Price

MG Cloud EV Electric Car
MG Cloud EV Electric Car

अगर एमजी क्लाउड ईवी की प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 25 लाख रुपय से 30 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाला है और इसी के साथ यह दमदार एमजी क्लाउड ईवी कार 360 किमी रेंज और 460 किमी की रेंज देने का वादा करती है.

रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कोई दिनों में इसकी सभी प्रकार की जानकारी सामने आ सकती है एमजी क्लाउड ईवी एमयूवी बॉडी टाइप देखने को मिल सकता है, इसी के साथ यह कार चार वेरीएंट्स में ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध की जा सकती है और एमजी क्लाउड ईवी इलेक्ट्रिक कार में 50.6kWh और 37.9kWh के बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है. यह इलेक्ट्रिक बैटरी एक बार चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है।

MG Cloud EV Electric Car Features

MG Cloud EV Electric Car

इसी के साथ इस में 134hp की पावर मिलती है अगर इसके फीचर्स की तरफ ध्यान दें तो इस एमजी क्लाउड ईवी इलेक्ट्रिक कार में लेफ़्ट साइड में फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट और पैनारॉमिक सनरूफ़ जैसे फ़ीचर्स हैं।

इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट बार, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फ्रंट डोर-माउंटेड ओआरवीएम्स, ब्लैक रूफ़, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैंक्ड-ऑफ़ ग्रिल, वाइड एयर डैम, फ़्लश-फ़िटिंग डोर हैंडल्स, ड्युअल-टोन अलॉय वील्स, बड़ा टचस्क्रीन इफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, तीन-स्पोक स्टीयरिंग वील, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।