एक नई शुरुआत और बेहतरीन सफर के लिए Maruti Suzuki Baleno को बनाए अपना सिर्फ 7.83 लाख में

Rate this post

Maruti Suzuki Baleno: मारुती सुजुकी की बलेनो कार एक फॅमिली कार के लिए जानी जाती है। यह कार लांच होते है लोगो की पसंद की फॅमिली कार बन गयी और इसने तो स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया। बहुत लोगों की बात करें तो कई लोगों को स्विफ्ट कार ज्यादा पसंद है पर बोलेनो कार की सेल स्विफ्ट से भी आगे रही। Maruti Suzuki Baleno को 23 फरवरी 2022 को लांच किया गया था।

बलेनो कार में अब 6 वेरिएंट मौजूद है जिनमें डेल्टा, सिग्मा,डेल्टा सीएनजी ,ज़ीटा ,ज़ीटा सीएनजी और अल्फ़ा शामिल हैं। लांच होने के इतने टाइम बाद तक बहुत लोग अब भी इस कार को खरीदना दूसरी कारों के मुकाबले ज़्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में Maruti Suzuki Baleno Price , Feature और Engine के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Maruti Suzuki Baleno Price

Maruti Baleno

मारुती कंपनी ने अम्बेस्डर जैसी कार को पीछे छोड़ने से अब तक बहुत अच्छी अच्छी करें लांच की हैं जो ग्राहकों को कम कीमत में भी ज़्यादा अच्छे फीचरज़ चुनने में आज़ादी दी है। कम प्राइस में ज़्यादा फीचरज़ देने में मारुती कंपनी सबसे आगे है। इसी तरह Maruti Suzuki Baleno की प्राइस की बात की जाए तो मारुति बलेनो की शुरू वैरायटी की कीमत 7.83 लाख रुपए है और टॉप वैरायटी की कीमत 11.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है, बलेनो सिग्मा की कीमत 6.66 लाख है, बलेनो डेल्टा की कीमत 7.50 लाख है और बलेनो डेल्टा एएमटी की कीमत 8 लाख रुपय एक्स शौरूम है। मारुति बलेनो ऑटोमेटिक मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार है।

Maruti Suzuki Baleno Engine

Maruti Baleno

मारुति बलेनो में 1197 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है साथ ही इस में 22.35 से 22.94 किमी/लीटर की माइलेज भी दी जाती है। मारुति सुजुकी बलेनो में चार सिलेंडर देखने को मिलते हैं। मारुति बलेनो का दमदार इंजन 88.50bhp पावर के साथ @6000 आरपीएम के अधिकतम पावर जेनरेट करके देता है और इसी के साथ 113nm टॉर्क के साथ @4400 की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है मारुति बलेनो की दमदार कार में 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है।

Maruti Suzuki Baleno Features

मारुति बलेनो की इस कार में पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयरबैग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्लॉक, टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ऑडोमीटर जैसे दमदार फीचर देखने को मिलते हैं मारुति बलेनो दमदार कार का मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़ जैसी दमदार कारों से हो रहा है।

Maruti Baleno

इसी के साथ मारुति बलेनो और हुंडई आई20 के डिफरेंस के बारे में बात की जाए तो मारुति बलेनो अल्फा एएमटी की कीमत 9.88 लाख एक्स शोरूम है वही हुंडई आई20 एस्टा ऑप्शनल आईवीटी ड्युअल टोन की कीमत 11.21 लाख रुपये एक्स शोरूम है मारुति बलेनो अल्फा एएमटी में 88.50bhp की पावर देखने को मिलती है वही हुंडई आई20 एस्टा ऑप्शनल आईवीटी ड्युअल टोन में 86.76bhp की अधिकतम पावर देखने को मिलती है।