Maruti Ertiga LXI Price: कार निर्माता कम्पनिओं की बात की जाए तो मारुती कंपनी का नाम बहुत ख़ास लिस्ट में आता है। मारुती एक ऐसी कंपनी है जिसने अपनी सिंपल सी मॉडल की कार बनाकर Ambassador जैसी कार को पीछे छोड़ दिया था। उस समय के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक मॉडल की कार बनाई। अपने इस आर्टिकल में हम आपको Maruti Ertiga LXI के बारे में बात करने वाले हैं ,और Maruti Ertiga LXI Price, EMI प्लेन, इंजन और फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Maruti Ertiga LXI Price

अगर आप मारुति अर्टिगा lxi (o) कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह 9 वैरायटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध की गई है और इसकी शुरू वैरायटी की कीमत 9.80 लाख रुपये एक्स शोरूम है और टॉप वैरायटी की कीमत 14.97 लाख रुपये एक्स शोरूम है अर्टिगा lxi (o) की कीमत 9.80 लाख है अर्टिगा vxi (o) की कीमत 11.06 लाख है अर्टिगा vxi (o) सीएनजी की कीमत 12.47 लाख है अर्टिगा zxi (o) की कीमत 12.59 लाख है अर्टिगा vxi एटी की कीमत 12.93 लाख है अर्टिगा zxi प्लस की कीमत 13.38 लाख है अर्टिगा zxi (o) सीएनजी की कीमत 13.71 लाख है।
और अर्टिगा ज़ेडएक्सआई एटी की कीमत 14.18 लाख है अर्टिगा zxi प्लस एटी की कीमत 14.97 लाख है और इस प्राइस की जानकारी ऑन रोड दिल्ली की है आपके शहर और एरिया के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके इसकी जानकारी लेनी होगी मारुति अर्टिगा lxi (o) कार 7 कलर ऑप्शन के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध की गई है।
Maruti Ertiga LXI EMI Plan
और अगर आपका बजट कम है और मारुति अर्टिगा lxi (o) कार को आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी फर्स्ट वैरायटी की कीमत 9.80 लाख रुपये एक्स शोरूम है और अगर आप इसे EMI पर खरीदेंगे तो उसके लिए आपको 97,000 का डाउन पेमेंट करना होगा और साथ ही 9.8 % ब्याज के दर पर हर महीने 22,003 रुपए ईएमआई जमा करनी होगी आप इतनी एमी देकर इस शानदार कार को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।
Maruti Ertiga LXI Engine

इसी के साथ शानदार कार में 1462 सीसी का इंजन दिया जाता है और यह दमदार इंजन चार सिलेंडर के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और इसके अलावा मारुति अर्टिगा lxi (o) की यह जानदार कार 136.8 nm की टॉर्क के साथ @ 4400 rpm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है और साथ ही 102 bhp की पावर के साथ @ 6000 rpm के अधिकतम पावर जेनरेट होती है।
मारुति अर्टिगा lxi (o कार में 20.51 किमी प्रति लीटर की माइलेज भी देखने को मिलती है इस कार में 5 स्पीड म्युचुअल ट्रांस्मिशन मिलते है और इसकी ड्राइविंग रेंज 923 किमी की दी जाती है मारुति अर्टिगा lxi (o) 7 सीटर वाली कार है और इसमें 45 लीटर्स की फ़्यूल टैंक की क्षमता देखने को मिलती है।
Maruti Ertiga LXI Features

इसके अलावा मारुति अर्टिगा lxi (o) की दमदार कार में एयरबैग्स, रियर मिडिल थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फ़ोर्स (ईबीडी), एयर कंडीशनर, इंजन इमोबिलाइज़र, ब्रेक असिस्ट (बीए), चाइल्ड सेफ़्टी लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड कंट्रोल,सीट बेल्ट वॉर्निंग जैसे दमदार फीचर्स दिए जाते हैं।