Maruti Brezza VXi S-CNG Price: मारुति कंपनी अपनी बेहतरीन सर्विस और कार मॉडल के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जानी जाती है मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी कार उन में से एक बेहतरीन मॉडल है यह दमदार मॉडल जब से मार्केट में लॉन्च किया गया है तब से यह नई युवा का दीवाना बनाया हुआ है मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन कार है।
साथ ही इसमें 25.51 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है इसी के साथ इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया जाता है मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी कार 5 कलर ऑप्शन के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है आज इस पोस्ट में Maruti Brezza VXi S-CNG Price, इंजन और फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Maruti Brezza VXi S-CNG Price
मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी की यह कार पांच कलर ऑप्शन के साथ लांच हुई है। Maruti Brezza VXi S-CNG कार 5 सीटर वाली सीएनजी कार है।मारुति ब्रेज़ा vxi एस की यह सीएनजी कार 10.64 लाख रुपए के प्राइस में ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और इस कार की टॉप वैरायटी की कीमत 14.14 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह प्राइस ऑन रोड मुंबई का है आपके शहर के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है। Maruti Brezza VXi S-CNG की यह दमदार सीएनजी कार दो साल की वारंटी के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की गई है।
Maruti Brezza VXi S-CNG Engine
और इसी के साथ अगर इसके इंजन की बात की जाए तो मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी की दमदार कार में 1462 सीसी का इंजन दिया जाता है इसी के साथ यह मैन्युअल ट्रांसमिशन कार है इसके अलावा मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी की यह कार 25.51 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
इस इस का दमदार इंजन 87 bhp की पावर के साथ @ 5500 आरपीएम की अधिकतम पावर उत्पन्न करके देता है और 121.5 nm की टॉर्क के साथ @ 4200 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है इस के आलावा इस में 1403 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
Maruti Brezza VXi S-CNG Features
मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी में इंजन इमोबिलाइज़र, एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ओडोमीटर स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैस, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेकोमीटर, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, रियर मिडिल थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, एलईडी हेडलाइट, एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फ़ोर्स (ईबीडी), एलइडी टेल लाइट, ब्रेक असिस्ट (बीए), पास लाइट जैसे फीचर इस सीएनजी कार में देखने को मिलते हैं ।मारुति ब्रेज़ा vxi एस-सीएनजी कार महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, टाटा नेक्सन, मारुति फ्रॉन्क्स, हुंडई वेन्यू, हुंडई क्रेटा इन सब कारों को टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
Maruti Brezza And Mahindra XUV Diffrence
अगर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और मारुति ब्रेजा के डिफरेंस की बात करे तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल टर्बो एटी की कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है और वही मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक ड्युअल टोन वैरायटी की कीमत 14.14 लाख रुपये एक्स शोरूम है महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल टर्बो एटी में 1197 सीसी का इंजन दिया जाता है तो वही मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक ड्युअल टोन की कार में 1462 सीसी का इंजन मिलता है।
इसी के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल टर्बो एटी की इस कार में तीन सिलेंडर मिलते हैं तो मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक ड्युअल टोन की कार में चार सिलेंडर दिए जाते हैं ।इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 एल टर्बो एटी की कार 128.73bhp की पावर के साथ 230nm की टॉर्क जनरेट करती है तो मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक ड्युअल टोन कार 101.64bhp की पावर के साथ 136.8nm की टॉर्क जनरेट करके देता है और यह दोनों कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कारे हैं।