Harley-Davidson X440 Price: Harley-Davidson एक बहुत ही मशहूर कंपनी है जिसके बाइक दुनिआ भर में प्रसिद्ध हैं। यह कम्पनी 2 अमरीकी दोस्तों ने शुरू की थी जो भाईओं की तरह थे जिनके नाम थे William Harley और Davidson. इस कंपनी के बाइक के बहुत सारे मॉडल लांच हो चुके हैं और हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Harley-Davidson X440 के मॉडल की।
हार्ले डैविडसन कंपनी के सभी बाइक बहुत महंगे हैं पर यह जो मॉडल लॉन्च हुआ है इसकी कीमत कंपनी द्वारा कम रखी गयी है इसलिए यह इंडियन मार्केट में ख़ास होने वाला इतनी कम कीमत वाला हार्ले का पहला बाइक है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं की इसकी कीमत क्या है और इसके क्या क्या फीचरज़ हैं तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में।
Harley-Davidson X440 Price
हार्लि-डेविडसन x440 की यह दमदार मोटरसाइकिल तीन तरह के मॉडल वैरायटी के साथ लांच की गयी है।इसके टॉप मॉडल की कीमत 3,44,039 रुपय एक्स शोरूम है और मीडियम वैरायटी की कीमत 3,21,183 रुपय है और इस के अलावा इसकी लौ वैरायटी की कीमत 2,90,652 रुपए एक्स शोरूम है। यह प्राइस ऑन रोड मुंबई का है और अलग अलग शहर के हिसाब से इसके प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है।
इसके प्राइस के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा। हार्लि-डेविडसन x440 की यह दमदार मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है इसी के साथ यह 5 साल की वॉरंटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की गई है।
Harley-Davidson X440 Engine
Harley-Davidson Compony के सभी बाइक का इंजन दमदार होता है अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें 440 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है यह दमदार इंजन 27 bhp की पावर के साथ 6000 आरपीएम के अधिकतम पावर जेनरेट करके देता है और इसी के साथ 38 Nm की टॉर्क के साथ 4000 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है।
इसके अलावा इसमें 35 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।हार्लि-डेविडसन x440 की दमदार मोटरसाइकिल में 473 किमी की राइडिंग रेंज मिलती है और साथ ही 135 kmph की टॉप स्पीड भी दी जाती है इसके अलावा हार्लि-डेविडसन x440 की मोटरसाइकिल में 13.5 लीटर की फ़्यूल टैंक की क्षमता भी मिलती है और साथ ही 2.7 लीटर की रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी भी दी जाती है।
Harley-Davidson X440 Features
अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ़्यूल गेज, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, डिजिटल फ़्यूल गॉज, फ्लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर टाइप, गियर इंडिकेटर, कम बैटरी सूचक, क्लॉक जैसे दमदार फीचर इसमें देखने को मिलते हैं।
Harley-Davidson X440 Review
- ये भी पढ़ें:
- Tork Kratos X: एक पावरफुल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
- 2024 BMW 5 Series: शानदार फीचर्स, इंजन और दमदार प्राइस के साथ देगी दस्तक
- Force Gurkha 5 Door: ज़्यादा लोगों के बैठने की जगह के साथ- साथ कम प्राइस में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स
Harley-Davidson X440 का इंजन कितने सीसी का है?
Harley Davidson X440 ममें 440 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 6000 RPM पर 27.37 Ps की पावर पैदा करता है जो कि 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है ।
Harley X440 के सबसे टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?
Harley Davidson X440 3 वेरिएंट में लांच हुआ है और इसकी शुरूआती कीमत 2,39,500 रुपये है और सबसे टॉप मॉडल की कीमत 2,79,500 रूपए तक जाती है।
Harley Davidson X440 को खरीदने के लिए कितने दिन पहले बुकिंग करना पड़ता है?
हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी से 90 दिन पहले इसकी बुकिंग करनी पड़ती है। अगर आप इसकी बुकिंग करते हैं तो बाकी आपको इसके शोरूम द्वारा इसकी डिलीवरी डेट कन्फर्म क्र दी जाती है।
Harley-Davidson X440 में कितने गियर हैं?
हार्ले डेविडसन X440 में 6-स्पीड गियर हैं और इसकी टॉपस्पीड 137 KM प्रति घंटा है।