Goan Classic 350 Bobber Price तैयार हो जाओ जल्दी ही ऑटो मोबाइल मार्केट में रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक लॉन्च होने वाली है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक बाइक है।यह दमदार बाइक अपने क्लासिक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आरामदायक सवारी के लिए भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में जानी जाती है।
कंपनी एक नई शानदार बाइक को ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Goan Classic 350 Bobber है, यह स्टाइलिश बाइक जल्दी ऑटो मोबाइल मार्केट में लॉन्च की जाएगी।
Goan Classic 350 Bobber Lunch Date
रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक अभी तक ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च नहीं करी गई है हालांकि कुछ समय पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसके लुक ने सबको अपना दीवाना कर दिया था रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक जून 2024 को ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की जा सकती है और इसी के साथ रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक एक ही कलर ऑप्शन ब्लैक में ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध की जाएगी।
Goan Classic 350 Bobber Price
Goan Classic 350 Bobber बाइक अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन जल्दी यह बाइक ऑटोमोबाइल मार्केट में दस्तक देने वाली है इस बाइक का कर्ब वेट 195 किलोग्राम है और साथ ही यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक होने वाली है और अगर इसकी प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 2 लाख से लेकर 2.10 लाख एक्स शोरूम होने वाला है इसके प्राइस को लेकर यह जानकारी रिपोर्ट के अनुसार है हालांकि इस बाइक के प्राइस में अंतर हो सकता है।
Goan Classic 350 Bobber Engine
Goan Classic 350 Bobber क्लासिक 350 के जैसी होने वाली हैं लेकिन रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर में खासियतें भी होंगी रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक में ऊंचा हैंडलबार मिलने वाला है यह इस बाइक की खासियत होने वाली है एक ऊंचा हैंडलबार आमतौर पर लंबी दूरी की सवारी के लिए अधिक आरामदायक से जुड़ा होता है Goan Classic 350 Bobber के इंजन की बात करें तो इसमें 349 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है।
यह दमदार इंजन 20.2 bhp की पावर के साथ @ 6100 आरपीएम की अधिकतम पावर जेनरेट करके देता है और इसी के साथ 27 Nm की टॉर्क के साथ @ 4000 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है Goan Classic 350 Bobber की इस बाइक में 35 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक की राइडिंग रेंज 416 किमी की है और इसी के साथ इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलता है और यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक है।
Goan Classic 350 Bobber Features
Goan Classic 350 Bobber की टॉप स्पीड 114 kmph की है और इस का डिजाइन शानदार और अट्रैक्टिव होने वाला है इसी के साथ इसमें कमाल के ब्रेक भी मिलने वाले हैं और इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ़्यूल गॉज, ट्रिपमीटर टाइप, स्टैंड अलार्म, लौ फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, कम बैटरी सूचक, क्लॉक, किलस्विच, पास लाइट जैसे फीचर इस बाइक में मिलने वाले हैं।
रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक जब लॉन्च होगी तो रॉयल एनफ़ील्ड मिटियर 350, जावा 42 बॉबर, होंडा cb350, जावा 350, जावा पेराक, रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350, बेनेली इंपीरियाले 400, जावा 42, क्यूजे मोटर SRC 250, जैसी बाइकों का सामना करती हुई नजर आने वाली है।