Force Gurkha 5 Door: ज़्यादा लोगों के बैठने की जगह के साथ- साथ कम प्राइस में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

5/5 - (1 vote)

अगर आप भी धांसू कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Force Gurkha 5 Door नई कार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाल ही में लॉन्च की गई है जिसने लोगों का दिल बेकरार कर दिया है और इसके खूंखार लुक यूजर को ज्यादा पसंद आ रहा है साथ ही इसमें 2596 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो इस कार के लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है. आज हम आपको इस आर्टिकल में Force Gurkha 5 Door के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Force Gurkha 5 Door Price

Force Gurkha 5 Door
Force Gurkha 5 Door

फोर्स गुरखा 5 डोर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च की गई है और यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैफोर्स गुरखा 5 डोर अपने नई स्टाइलिश फीचर की वजह से भारतीय मार्केट में तहलका मचा रही है और अगर आप इसे शानदार डिजाइन की वजह से खरीदने की सोच रहे हैं तो यह दो वैरायटी के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है और इसकी शुरू वैरायटी की कीमत 16.75 लाख रुपय है और इसकी टॉप वैरायटी की कीमत 18.00 लाख रुपये एक्स शोरूम है यह प्राइस ऑन रोड मुंबई का है आपके शहर और एरिया के हिसाब से इसके प्राइस में अंतर हो सकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके जानकारी लेनी होगी।

Force Gurkha 5 Door Engine

इंजन डिस्प्लेसमेंट2596 सीसी
नंबर ऑफ सिलिंडर्स4
मैक्सिमम पावर138.08 bhp @ 3200 rpm
अधिकतम टॉर्क320 Nm @ 1400-2600 rpm
सीटिंग क्षमता7
ट्रांसमिशन टाइपमैनुअल
फ्यूल टैंक क्षमता63.5 litres
बॉडी टाइपएसयूवी
ग्राउंड क्लियरेंस233 मिलीमीटर
मूल्य16.75 लाख से 18.00 लाख
Force Gurkha 5 Door
Force Gurkha 5 Door

फोर्स गुरखा 5 डोर में 2596 सीसी का इंजन देखने को मिलता है साथ ही यह मैनुअल ट्रांसमिशन कार है और इसी के साथ यह 4 से 7 सीटर बैठने की क्षमता भी प्रदान करती है इसके अलावा अगर इसके दमदार माइलेज की बात करें तो इसमें 12 किमी प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है जो इस दमदार कार के लिए बहुत अच्छी साबित हो रही है फोर्स गुरखा 5 डोर में आपको चार सिलेंडर भी देखने को मिलते हैं।

और इसके अलावा इसमें 140 bhp की पावर के साथ @3200 आरपीएम की अधिकतम पावर जेनरेट होती है और इसी के साथ फोर्स गुरखा 5 डोर में 320nm की पावर के साथ 1400 से 2600 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होती है इसके अलावा इसमें 63 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिलती है जो अच्छी ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

Force Gurkha 5 Door Features

Force Gurkha 5 Door

इसके अलावा अगर इसके फीचर के बारे में जानकारी दी जाए तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयर बैग इसके अलावा फोर्स गुरखा 5 डोर में 9.0 इंच का टचस्क्रीन, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ब्रेक असिस्ट, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे दमदार फीचर देखने को मिलते हैं इसी के साथ सेफ्टी फीचर में पीछे की ओर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे दमदार सुरक्षित फीचर भी दिए गए हैं।

Force Gurkha 5 Door and 3 Door Diffrence

अगर हम फोर्स गुरखा 5 डोर और 3 डोर में डिफरेंस की बात करें तो 5 डोर वाली कार 3 डोर वाली से लम्बाई में बड़ी है और इनके व्हीलबेस में 425 मिमी का अंतर है।5-दरवाजे वाली कार का व्हीलबेस 2,825mm है जबकि 3-दरवाजे वाली कार का व्हीलबेस 2,400mm है और इसके साथ ही 5 डोर वाली कार में 7 व्यक्ति बैठ सकते हैं और 3 डोर वाली में सिर्फ 4 लोगो के बैठने के लिए ही जगह बनाई गयी है।