Hero Mavrick 440 ने स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर के साथ मचाया मार्केट में केहर

Rate this post

Hero Mavrick 440: हीरो मैवरिक 440 हाल ही में ऑटो मोबाइल मार्केट में लॉन्च की गई थी. हीरो मैवरिक 440 दमदार बाइक ने अपने स्टाइलिश लुक की वजह से भारतीय मार्केट में धमाल कर दिया है. Hero Mavrick 440 अपने धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक की वजह से ऑटोमोबाइल मार्केट में जाने जाती है.

हीरो मैवरिक 440 में 440 सीसी का इंजन भी दिया जाता है और साथ ही इसमें 13.5 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है. आज हम आपको इस पोस्ट में हीरो मैवरिक 440 प्राइस, इंजन और फीचर के बारे में सभी प्रकार की जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Hero Mavrick 440 Price

हीरो मैवरिक एक बहुत ही बेहतरीन बाइक है जो अपने ख़ास फीचर्स और डिज़ाइन की वजह से जानी जाती है। हीरो मैवरिक 440 हाल ही में लॉन्च की गई है और इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन भी देखने को मिलते हैं इसकी प्राइस की बात करें तो हीरो मैवरिक 440 3 वैरायटी के साथ ऑटो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध है और उसकी शुरू वैरायटी हीरो मैवरिक 440 बेस की कीमत 1,99,000 रुपय एक्स शोरूम है।

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

मीडियम वैरायटी हीरो मैवरिक 440 एमआईडी की कीमत 2,14,000 रुपय एक्स शोरूम है इसके अलावा टॉप वैरायटी हीरो मैवरिक 440 टॉप की कीमत 2,24,001 एक्स शोरूम है. हीरो मैवरिक 440 बाइक का कर्ब वेट 191 किलोग्राम है हीरो मैवरिक 440 की सीट हाइट 803 mm की है और यह पांच कलर ऑप्शन के साथ उप्लब्ध है.

Hero Mavrick 440 Engine

हीरो मैवरिक 440 के इंजन की तरफ ध्यान दें तो इसमें 440 सीसी का इंजन दिया जाता है हीरो मैवरिक 440 मोटरसाइकिल के दमदार इंजन 27 bhp की पावर के साथ @ 6000 rpm की अधिकतम पावर जेनरेट करके देता है और इसी के साथ 36 Nm की पावर के साथ @ 4000 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है और हीरो मैवरिक 440 में 6 स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन भी दिए जाते हैं, साथ ही हीरो मैवरिक 440 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को दिया जाता है.

Hero Mavrick 440 Features

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

हीरो मैवरिक 440 अपने स्टाइलिश लुक और फीचर की वजह से ऑटोमोबाइल मार्केट में जाने जाती है और इसमें ऑडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, इंस्टेंट अलार्म, ट्रिपमीटर टाइप लौ फ्यूल इंडिकेटर, लो आयल इंडिकेटर, क्लॉक, कम बैटरी सूचक, गियर इंडिकेटर, फ़्यूल गेज, पास लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

हीरो मैवरिक 440 का मुकाबला हसक्वर्ना स्वार्टपिलेन 250, केटीएम 390 ड्यूक, सुज़ुकी जिक्सर 250, रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350, हार्लि-डेविडसन x440, येज़दी रोडस्टर, बजाज डॉमिनार 400, बजाज पल्सर NS400Z, होंडा हाइनेस cb350 जैसे बाइको से होने वाला है।