Ambassador Electric:क्या इस VIP कार का नया मॉडल पड़ेगा SUV जैसी कारों पर भारी ? फीचर्स और लुक देखकर रह जाएंगे दंग!

Rate this post

Ambassador Electric: अगर भारत में वाहनों का इतिहास लिखा जाए तो सबसे पहले अगर किसी कार की बात तो वह Hindustan Motors की एंबेसडर (Ambassador) कार होगी और हो भी क्यों ना यह इतनी जानी मानी कार है जिसमें लगातार सालों तक कई प्रधानमंत्रियों ने इस कार की सवारी की है।

एंबेसेडर कार पहले के ज़माने में रईसों की सवारी हुआ करती थी, उस समय ज़्यादा अमीर लोग या मंत्री और पोलिटिकल पार्टिओं से जुड़े लोग इस सफेद रंग की कार पर लाल बत्ती लगा कर जाया करते थे, उस समय यह कार साधारण लोगों के बस में नहीं थी।

एक बार फिर से यह VIP कार नए रूप में लॉन्च की जा रही हे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Ambassador कार भारत में कब आएगी और इसकी कीमत क्या होने वाली है ?

क्यूँ डूब गयी थी हिंदुस्तान Ambassador कार

आप लोगों के मन में यह सवाल जरूर होगा के आखिर 30 साल तक मार्कीट पर पर हावी रहने के बाद, हिंदुस्तान मोटर्स की इस कार की बिक्री में गिरावट क्यों आयी? इसका मुख्या कारण यह था के 1983 में इंडिया में मारुती सुजुकी कंपनी ने अपनी बहुत कम कीमत वाली गाड़ी Maruti Suzuki 800 को मार्कीट में उतारा जिसका दाम उस समय मात्र 53,000 रूपए था जोकि एम्बेसडर कार के मुकाबले बहुत ही कम था इस तरह लोगों में मारुती सुजुकी की कार की लोकप्रियता बढ़ने लगी Ambassador कार पीछे रहती गयी।

उसके बाद 1990 से लेकर 2014 तक हिंदुस्तान मोटर्स ने Ambassador कार के कई सारे नए वेरिएंट लांच किये पर सब में इनको असफलता ही मिली और इस तरह नुकसान के चलते हिंदुस्तान मोटर्स ने अपने कार के उत्पादन पर रोक लगा दी और कंपनी को बेच दिया गया। एम्बेसडर कार के मॉडल के डूबने का एक कारण यह भी माना जाता है की कंपनी ने समय के अनुसार इसके डिज़ाइन को नहीं बदला।

कैसी होगी Ambassador Electric Car

Ambassador Electric Car 2024 के नए डिज़ाइन की बात की जाए तो डिज़ाइन के मामले में कम्पनी पहले की तरह गलतिआं नहीं करेगी क्यूंकि पहले वाली कम्पनी ने इस कार के डिज़ाइन में समय के अनुसार सुधार नहीं किया तो इस वजह से समय ने भी इस कार की वैल्यू कम कर दी। नए मॉडल की अम्बेस्डर कार में अति आधुनिक डिज़ाइन के इलावा वो सब फीचर होंगे जो आजकल बहुत अच्छे मॉडल की कारों में देखने को मिलते हैं।

बताया जा रहा है की Ambassador Electric Car के नए मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और आधुनिक तरह की सुरक्षा सुविधाएँ भी होंगी।कंपनी अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक बना सकती है।

Ambassador Electric Car New Model

Dimensionलंबाई 4,635 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,510 मिमी होगी.
Seatsइस कार में हामे 5 सीटें मिलेंगी.
More Specs.कार में एक 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा दिया जाएगा, एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
SunroofYes
FuelElectronic

Ambassador Electric Car Price

1960 -1970 के दौरान Ambassador car को अमीरों की सवारी कहा जाता था या तो यह नेता लोगो या पॉलिटिशियन के पास होती थी या फिर बहुत अमीरों के पास इसका मतलब के यह उस समय में काफी महंगी कार थी और अब जब यह कार 2024 -2025 में लांच होने जा रही है तो इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है के यह कार आम लग्ज़री कारों से काफी महंगी होगी। सुनने में आया है की इस कार के नए मॉडल की कीमत 40-50 लाख से ऊपर तक हो सकती है।

Ambassador Electric Car Launch Date

Hindustan Motors ने जबसे Ambassador Electric Car मॉडल के लांच करने की घोषणा की है तबसे सबके मन में इस कार को नए मॉडल में देखने की लालसा बढ़ गयी है, पर उसके बाद से HM का इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है की यह कार कब लांच होगी। इसलिए इस कार के लॉन्च होने की खबरें अलग अलग हैं। वैसे इस कार के 2024 के लास्ट तक लांच होने की उम्मीद है बाकी देखना यह है की यह कार कैसे आजकल की SUV जैसी कारों को पीछे छोड़ती है।

यह भी पढ़ें: