दोस्तों अगर आप का यूट्यूब चैनल है और आपके चैनल की ग्रोथ नहीं हो रही और आप जानना चाहते हैं कि
Youtube Subscriber Kaise Badhaye तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। मैं आपको बताने वाला हूं Youtube Subscriber Kaise Badhaye ताकि आपकी अच्छी इनकम हो सके।
यूट्यूब पर कई लोग बहुत मेहनत करते हैं पर उनमें से बहुत कम लोग ही कामयाब हो जाते हैं अगर हमें यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो हमें अपने Youtube चैनल की ग्रोथ करनी पड़ेगी जिसके लिए हमें पहले अपना चैनल मोनेटाइज करना पड़ता है इसके लिए हमें 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हॉर्स का वॉच टाइम चाहिए।
सब्सक्राइबर बढ़ाने का हमारा एक मकसद यह भी होता है कि अगर आपके चैनल की ग्रोथ नहीं होती और सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते आप में मोटिवेशन की कमी हो जाती है जिसकी वजह से बहुत लोग यूट्यूब पर काम करना छोड़ देते हैं।
तो चलिए जानते है Youtube Subscriber Kaise Badhaye:
1. Keyword रिसर्च अच्छे से करें
Youtube Subscriber Badhane के लिए आपको अपने वीडियोस के लिए अच्छे कीवर्ड ढूंढ़ने होंगे अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल पर उस टॉपिक के वीडियोस डाले जिसके बारे में यूट्यूब पर पहले से ही काफी कंटेंट है तो आपका वीडियो कभी सर्च में नहीं आएगा इसके लिए आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके ही किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाये।
आप अपने वीडियोस के लिए वो टॉपिक ढूंढिए जिसके बारे में यूट्यूब पर कंटेंट कम है और जिसके बारे में लोग सर्च कर रहें हैं तभी आपका वीडियोस सर्च में आएगा और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच पायेगा।
2. वीडियो का Thumbnail अच्छा बनाये
आपकी वीडियोस का थंबनेल ऐसा होना चाहिए कि यूज़र्स का देखते ही उस पर क्लिक करने का मन करे। इसके लिए आपको अपने वीडियोस के थंबनेल को आकर्षित बनाना होगा। उसमे आपको अच्छा टाइटल और डिज़ाइन उपयोग करना है।
बहुत सारे ऐसे फरी टूल्स या सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप अपने वीडियोस थंबनेल को बढ़िया तरीके से डिज़ाइन कर सकते हो जैसे Canva भी एक ऐसा ही Online Tool है जिससे आप बहुत अच्छा पिक या थंबनेल डिज़ाइन कर हो वह भी बिना कोई पैसे खर्च किए।
3.एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें
दोस्तों अगर आपके वीडियो अपलोड करने का कोई निर्धारित समय नहीं है तो भी आपके चैनल की ग्रोथ नहीं हो सकती आप खुद सोच कर देखो आप वीडियो अपलोड करते हो और कभी भी करते हो कभी एक दिन बाद कभी एक हफ्ते बाद इससे यूट्यूब को क्या फर्क पड़ेगा।
अगर आप ऐसा सोचो कि आप यूट्यूब के एक कर्मचारी हो और उसको आप टाइम टू टाइम अच्छा कांटेक्ट प्रोवाइड कर रहे हो तो आपको यूट्यूब में रैंकिंग खुद ब खुद मिलेगी और आपके वीडियोस सर्च में आने लगेंगे इसलिए जब भी आप वीडियो डालें चाहे आप 1 दिन की एक या 2 दिन में एक आपका टाइम और दिन जरूर निर्धारित करें।
4. ट्रेंडिंग टॉपिक्स के वीडियोस बताएं
आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं और उस टॉपिक को कोई सर्च ही नहीं कर रहा तो आपका वीडियो अपलोड करने का क्या फायदा आप जो भी वीडियो अपलोड करें यह देखेंगे वह टॉपिक अभी ट्रेंडिंग में है या नहीं और जैसा की हमने पहले आपको बताया के कीवर्ड रीसर्च भी ट्रेंडिंग टॉपिक के हिसाब से करे।
5. शॉर्ट वीडियोस बनाएं
दोस्तों आजकल शॉट वीडियोस का जमाना है और वीडियो शॉर्ट्स देखना सभी पसंद करते हैं अगर आप बहुत लंबी-लंबी वीडियोस बनाओगे तो कोई नहीं देखेगा हाँ यह बात अलग है की आप जब कोई इन्फोर्मटिवे वीडियोस बनाते हो तो वो थोड़ी लम्बी हो सकती है पर उसके साथ साथ आप वीडियो शॉर्ट्स बनाना भी जारी रखिये तांकि इसके द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके चैनल तक पहुँच पाएं और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करें।
6. अच्छी क़्वालिटी का वीडियो बताइए
आपको वीडियो ट्रेंडिंग के हिसाब से तो बनाना ही है साथ ही उसकी क्वालिटी पर भी फोकस करना है वीडियो की Quality और वीडियो की आवाज पर भी बहुत ध्यान दें अगर वीडियो में आपका चेहरा भी दिखा रहे हो आपको अपनी अच्छी लुक के इलावा आपके पीछे की अच्छी लाइटिंग,अच्छा बैकग्राउंड और वीडियो में आपकी आवाज़ भी क्लियर होनी चाहिए।
इसके लिए आप जिस भी कैमरे से वीडियो शूट करें वह अच्छी Quality का हो या फिर आप वीडियो एडिटिंग की मदद से भी इसे अच्छा बना सकते हो। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका बैकग्राउंड अच्छा दिखना चाहिए जिससे वीडियो हाई Quality का बन सके और आपकी वीडियो में कोई बैकग्राउंड नॉइस नहीं होना चाहिए इसको आप Audacity जैसे फ्री सॉफ्टवेयर की मदद से हटा सकते हो।
7.Title, Tags और Description सही से डाले
एक बार आपने अच्छी Quality का वीडियो बना लिया और एडिटिंग भी अच्छे से कर ली उसके बाद बारी आती है कि वीडियो अपलोड करने की। YouTube पर प्रति मिनट 500 घंटे के वीडियो अपलोड होते हैं और वीडियो किस बारे में है यह यूट्यूब को कैसे पता चलेगा यह पता चलता है Title, Tags और Description से।
इसीलिए वीडियो अपलोड करते समय उसके Title, Tags और Description डालना बहुत जरूरी है तांकि यूट्यूब को आपकी वीडियो को सर्च दिखाने में मदद मिल सके।
8.Social Media पर विडियों को शेयर करे
जब आपने वीडियो उपलोड कर दिया तो उसके बाद आप सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को शेयर करें जहां भी आप शेयर कर सकते हो ताकि वहां से भी यूज़र्स आपकी वीडियो तक पहुँच सकें।
आप सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक ,इंस्टग्राम,ट्विटर जिन पे आप एक्टिव हो सभी पे अपना वीडियो शेयर करें इससे यूट्यूब के सर्च इंजिन पर आपका पोस्टिव प्रभाव पड़ेगा और वह आपके वीडियोस को अच्छी अच्छी रैंकिंग देगा।
9.दूसरे यूटुबेरस का इंटरव्यू लें
अगर आप जानना चाहते हैं कि Youtube subscriber kaise badhaye और मुझे लगता है यह पॉइंट बहुत महत्वपूर्ण है कि जिस भी Categary या विषय के बारे में आपका यूट्यूब चैनल है उसी सम्बंधित दूसरे यूटुबेरस का इंटरव्यू लें और अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाए।
यह तरीका बहुत अच्छे से काम करता है और इससे यह होगा कि जिस यूटूबेर का आप इंटरव्यू अपने चैनल पे दिखाएंगे उसकी ऑडियंस होगी वह भी आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगी जिससे आपके सब्सक्राइबर्स बहुत जल्दी बढ़ जाएंगे ।
आपका चैनल अच्छी ग्रोथ कर सकेगा वह भी कुछ ही टाइम में जिसकी एक उदाहरण यह भी है कि जो तरुण गिल है जिसका चैनल था Traun Gill Talks वह पहले यूट्यूब पर दूसरे लोगों का इंटरव्यू लेता था और अब कहां पहुंच गया।
दूसरे है Satish Sir और उनका चैनल है Satish K Videos सर भी दूसरे लोगों का और दूसरे ब्लॉगर्स का इंटरव्यू लेते हैं जिसकी वजह से उनकी ब्लॉगिंग की ऑडियंस कितनी बढ़ गयी और वो अब कहाँ पहुँच गए।
10. अपने यूजर्स को वैल्यू दे
यह जरूरी है कि अब किसी भी प्लेटफार्म पर हो या किसी भी सोशल मीडिया है पर आपको अपने यूजर्स को वैल्यू देना आना चाहिए जैसे कि आप उनके कमेंट के जवाब दे सकते हो। आप सभी कमेंट के जवाब दें जो भी आपको आपकी वीडियोस में कमेंट करता है।
अगर कोई आपको नेगेटिव कमेंट भी करता है तो उस पर गुस्सा मत करें उसको बोलेन की आप आगे से उस बात का ध्यान रखोगे जो भी उसने कहा।
सब्र करें और लगातार काम करते रहें
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं यह यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कॉम्पीटीशन भी बहुत है एक बात जरूर ध्यान रखेंगे जो भी कोई यूट्यूब पर है उसके या 1 लाख सब्सक्राइबर हो या 1मिलियन हो वह सब ने जीरो से ही स्टार्ट किया है।
इसलिए आप सब्र रखें और निरंतर काम करते रहे आप बहुत जल्दी अपने चैनल की ग्रोथ होते हुए देखोगे और आपके सब्सक्राइबर दिन-ब-दिन बढ़ते जाएंगे।
FAQ’s For Youtube Subscriber Kaise Badhaye?
1k सब्सक्राइबर कितना कमाते हैं?
यूट्यूब आपको सब्सक्राइबर के पैसे नही देता बल्कि यूट्यूब से होनी वाली कमाई आपकी वीडियोस पे आने वाले व्यू पर निर्भर करती है। जितने ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज़्यादा होगी।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?
यूट्यूब Videos पर ज़्यादा व्यू लाना बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे की :
1.आपकी वीडियोस ट्रेंडिंग टॉपिक पर होनी चाहिए।
2 . वीडियो का थंबनेल आकर्षित होना चाहिए।
3.Social Media पर विडियों को शेयर करे।
4.रेगुलर और निर्धारित समय पर वीडियो अपलोड करें।
5.वीडियो बनाने के लिए Keyword रिसर्च अच्छे से करें।
6.वीडियो शॉर्ट्स बनाएं।
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब कैसे करें?
1.वीडियोस में सब्सक्राइब बटन का उपयोग करें।
2. यूज़र्स को वैल्यू दें।
3.अचे और ट्रेंडिंग वीडियोस डालते रहें।
4.वीडियो शॉर्ट्स जका उपयोग करें।
5.अपने वीडियोस को शेयर करते रहें।
मुझे कौन सा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?
यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले आपको यह देखना चाहिए की आपको किस टॉपिक में इंटरस्ट है और किस विषय के बारे में आपको जानकारी है। आप उसी विषय पर काम करें जिसमें आपको जानकारी हो या आप उसमें इंटरेस्टेड हो।
आप बिज़नेस,हेल्थ,ऑनलाइन मनी,मनोरंजन किसी भी तरह का यूट्यूब चैनल स्टार्ट क्र सकते हो।
निष्कर्ष:
इस लेख में हमने Free में Youtube Subscriber Kaise Badhaye के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। मुझे पूरी उम्मीद है की आपको Youtube Subscriber Kaise Badhaye के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अब आपको कोई और यूट्यूब चैनल या गूगल पर Youtube Subscriber Kaise Badhaye सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर अब भी आपके मन में Youtube Subscriber Kaise Badhaye से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें ताकि आप भविष्य में हमारे द्वारा की गयी पोस्ट के बारे में जान सकें और इसे अपने और दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Read More:-