Loan Resource App क्या है ? Loan Resource App से लोन कैसे लें ? Loan Resource App 2024

Rate this post

दोस्तों हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आप Loan Resource App से कैसे लोन ले सकते हैं और वह भी सिर्फ 10 मिनटों में आसानी से घर बैठे। आप जैसा के सभी जानते होंगे कि भारत में आज भी लगभग 25% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और बाकी जो लोग जॉब भी करते है उन सभी को कभी ना कभी लोन लेने की जरूरत पड़ती होगी चाहे वह कार के लिए हो,मोटरसाइकिल के लिए या फिर मोबाइल के लिए।

इन सभी चीज़ों पर फाइनेंस कंपनियां आसानी से लोन दे देती हैं पर जब बात पर्सनल लोन की आती है तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं रहता अगर हम किसी से मांगते हैं तो आजकल हमें किसी से पैसे उधार मांगने में भी हिचकिचाहट होती है। ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिनसे हम घर बैठे लोन ले सकते हैं उन्हीं मेसे यह है Loan Resource App.

Loan Resource App से कैसे लोन लें यह जानने से पहले इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जान लीजिये जैसे कि Loan Resource App क्या है और यह कैसे काम करता है और क्या यह सेफ है या नहीं ? इससे आपकी निजी जानकारी को कोई खतरा तो नहीं ?

Loan Resource App क्या है ?What is Loan Resource App?

दोस्तों जब हमें लोन लेने की जरूरत होती है और हम बैंक जाते हैं तो हमें बहुत सारे प्रूफ या डॉक्यूमेंट पूरे करने के लिए बोला जाता है और बैंक का प्रोसेस इतना लंबा होता है उसमें टाइम भी बहुत लगता है। ज़्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिनको लोन मिलता ही नहीं।

इसीलिए हम ऑनलाइन ऐसी ऐप का सहारा लेते हैं जिससे हमें लोन मिल सके वह भी कर बैठे तो आज हम जैसे आपके बारे में बात कर रहे हैं है वो है Loan Resource App जिससे हम अपने एंड्राइड फोन में डाउनलोड करके आसानी से लोन ले सकते हैं।

Loan Resource App Review

जब हम सच करेंगे लोन लेने के लिए हमें बहुत सारी ऑनलाइन अप्लीकेशन मिल जाएंगी पर उनमें बहुत ज्यादा ऐसी होंगी जो फेक होंगी।वह हमारी जानकारी का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर वह हमसे बहुत ज्यादा ब्याज दर भी लेती है।

ज्यादातर ऐप ऐसी होती है जो आरबीआई रजिस्ट्रड नहीं होती पर Loan Resource App ऐसा ऐप है जो आरबीआई रजिस्टर्ड है और यह काम भी करता है और बहुत से लोगों ने इस से लोन लिया है। आपको जब भी लोन लेने की जरूरत हो तो आप Loan Resource App से लोन ले सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप के Reviews के आधार पर हम आपको बता रहें हैं कि यह ऐप पूरी तरह सेफ है और आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं।

Loan Resource App को कैसे डाउनलोड करे ?

दोस्तों हमने Loan Resource App के बारे में तो जान लिया पर हमें इस ऐप से लोन लेने के लिए Loan Resource App डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप अपने फ़ोन के क्रोम ब्राउज़र में प्ले स्टोर ओपन करिए और उसमें Loan Resource App को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद जैसे बाकी ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं ऐसे ही आप इसको इनस्टॉल कर लीजिये।

Loan Resource App में Login कैसे करे ?

Loan Resource App में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आप इसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिये और उसके बाद आपको परमिशन अल्लोव करने के लिए बोलेगा जैसे-जैसे आप परमिशन अल्लोव करेंगे आपको नेक्स्ट के लिए बटन दिखेगा।

जब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आप इसमें वही नंबर डालें जो आधार कार्ड से कनेक्ट हो और उसी का ही नम्बर डालें जिसके नाम पे लोन लेना है। इसमें नंबर डालेंगे तो इसके द्वारा आपके रजिस्टर फोन नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपका Loan Resource App यूज करने के लिए त्यार है।

Loan Resource App से पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए क्या योग्यताएं और दस्तावेज होनी चाहिए?

आइए जानते हैं की Loan Resource App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं और कौन-कौन से प्रूफ होने चाहिए ताकि आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल सके-

1. आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।

2. आपकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

3. आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि पेन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट, आपकी सेल्फी, कोरे पेपर पर आपके साइन और इनकम सोर्स प्रूफ होना चाहिए।

हमने आपको जो भी योग्यताएं और दस्तावेज बताएं अगर आपके पास यह सब है और आप लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन के पैसे आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में 24 घंटे में आ जाएंगे।

Loan Resource App से लोन कैसे प्राप्त करें ?

दोस्तों Loan Resource App से लोन लेने से पहले आपके पास सभी योग्यताएं और दस्तावेज होने चाहिए जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है और अगर आपके पास यह सब है तो आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

Loan Resource App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Loan Resource App को ओपन करके इसमें लॉगइन करिए और आपके पास पर्सनल लोन के लिए ऑप्शन होगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें आपको एक फॉर्म भरने के लिए देखेगा।

उसमें अपनी डिटेल को भरने के बाद वह फॉर्म को ओके करिए फिर वह कंपनी के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा फिर आपको इंतज़ार करना है जब भी आपका एप्लीकेशन लोन के लिए अप्रूवल हो जाएगा तो पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।

Loan Resource App से हमें कितना लोन मिल सकता है?

आप लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की Loan Resource App से हम कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना लोन ले सकते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि लोन रिसोर्स एप के माध्यम से आप कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 200000 तक का लोन ले सकते हैं

पर दोस्तों आपको यह बात जाना भी जरूरी है कि सबके लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है यह जरूरी नहीं है कि हर किसी को दो लाख तक का लोन मिल सकता है।

यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है बाकी जब Loan Resource App के कस्टमर केयर द्वारा आपका अकाउंट वेरीफाई होगा तब ही आपको सही से पता चलेगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है इसलिए आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Loan Resource App का लोन कब तक वापस करना होता है?

जब आपने Loan Resource App से लोन ले लिया तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस लोन को वापिस करने के लिए आपको कितना टाइम मिलेगा?

वैसे तो सभी ऐप 3 महीने का कम से कम टाइम देतें हैं पर अगर आप Loan Resource App द्वारा लोन लेते हो तो आपको 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का टाइम मिलेगा इस टाइम में आप अपने लोन को वापस कर सकते हैं।

Loan Resource App में कितना ब्याज देना पड़ता है?

दोस्तों इतना तो हम सभी जानते हैं कि कोई भी बैंक या कोई भी ऐप हमें लोन क्यों देगा क्योंकि उन्हें अपना फायदा चाहिए और उनको हमसे ब्याज लेना होता है इसी तरह जब हम Loan Resource App से लोन लेते हैं तो हमें उसका ब्याज दर भी देना पड़ता है।

वैसे तो आमतौर पर इसका इंटरेस्ट रेट 20% से लेकर 30% तक हो सकता है पर यह आपकी सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है और उसी के हिसाब से आपके लोन का ब्याज कम या ज्यादा हो सकता है। बाकी आप लोन लेने से पहले Loan Resource App की हेल्पलाइन पर कॉल करके अपने ब्याज दर जरूर सुनिश्चित करें।

Loan Resource App से लोन लेने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

लोन रिसोर्स एप या किसी भी अन्य एप से लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए जैसे की सबसे पहले आपको इन के नियम और शर्तें अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए और अगर आपको उनके बारे में अच्छे से नहीं पता चलता तो आप उनकी हेल्प लाइन पर कॉल कर सकते हैं।

उसके बाद आपको यह भी निर्धारित कर लेना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए आप उतना ही लोन ले जितनी आपको जरूरत हो और जितना कि आप टाइम से पहले या टाइम तक वापस भी कर सके।

यह जरूर निर्धारित कर ले आप लोन कितने टाइम में चुका सकते हो वरना आपको इंटरेस्ट रेट के साथ कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

Loan Resource App Customer Care

अगर आपको लोन से पहले किसी भी तरह समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप लोन रिसोर्स एप के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और वह आपको जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान करने में मदद करेंगे। ये नंबर आपको गूगल पर सर्च करके मिल जायेगा, और वह टोल free है |

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Loan Resource App के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आप इस जानकारी द्वारा Loan Resource App से लोन प्राप्त कर सकते है। अगर आपके मन में Loan Resource App सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें ताकि आप भविष्य में हमारे द्वारा की गयी पोस्ट के बारे में जान सकें और इसे अपने और दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Disclaimer:दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी है वो सामान्य जानकारी है और लोगों ने जो इस ऐप को रेटिंग दी है उस आधार पर आधारित है। हम पूरी तरह से यह दावा नहीं करते कि यह ऐप सुरक्षित है या नहीं। इसलिए इस ऐप से कोई भी लेनदेन करने से पहले आप इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करना।