Komaki ranger electric bike: इलेक्ट्रिक रेंजर बाइक जो देगी Royal Enfield को टक्कर

Rate this post

Komaki Ranger Electric bike जो देगी Royal Enfield को टक्कर जी हाँ आपने एकदम सही सुना। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्यूंकि Komaki ranger electric bike दिखने में काफी हद तक Royal Enfield की ही तरह से है जो पुराने ज़माने से लेकर अब तक उसी एक जैसे डिज़ाइन के बावजूद सबके दिलों पर राज कर रही है।इस आर्टिकल में हम आपको Komaki Ranger Electric Bike से जुड़ी सारी जानकारी साझा करने वाले हैं।

Komaki Ranger Electric Bike Price

हालांकि कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक कुछ समय पहले ही मार्केट में लॉन्च की गई है लेकिन यह अपने बेहतरीन लुक वजह से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अगर कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइस की बात की जाए तो यह दो वैरायटी में मार्केट में उपलब्ध किए गए हैं।कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक टॉप वैरायटी की कीमत 1.69 लाख रुपए एक्स शोरूम है और कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक लो वैरायटी की कीमत 1.86 रुपए एक्स शोरूम है। कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक की धांसू बाइक एक ही कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है।

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक 4 से 5 घंटे का समय लेती है फुल चार्जिंग के लिए साथ ही इसकी मोटर पावर 5 kW की दी जाती है।यह बाइक अपने बेहतरीन फीचर की वह धांसू लुक की वजह से सब बाइकों को पीछे छोड़ती हुई भी नजर आ रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कोमाकी रेंजर में 140km से 160 km की धांसू रेंज भी मिलती है इस इलेक्ट्रिक बाइक रियर ब्रेक और फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप के दिए जाते हैं।

Komaki Ranger Electric Bike Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की तरफ बात की जाए तो इसमें स्पीडोमीटर पावर मोड रीडिंग मोड चार्जिंग पोर्ट लौ बैटरी अलर्ट मोबाइल और मैसेज इंडिकेटर ओडोमीटर मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी क्लॉक एबीएस कंट्रोल पैसेंजर फुटरेस्ट एलईडी हेडलाइट एलईडी टर्न लाइट्स जैसे दमदार फीचर इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 80 km/Hr की मिलती है और कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

Komaki ranger electric bike का मुकाबला रिवोल्ट आरवी400, ओबेन रोर, टोर्क क्रेटोस आर, ओकाया फेराटो डिसरप्टर, एमएक्स मोटो एम16, मैटर ऐरा, कबीरा मोबिलिटी केएम3000, रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड जैसी कई बेहतरीन बाइकों से होने वाला है।

Komaki Ranger vs Revolt RV400

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट RV400 के डिफरेंस की बात की जाए तो कोमाकी रेंजर की कीमत 1.69 लाख है हालांकि रिवोल्ट RV400 की कीमत 1.34 लाख है।कोमाकी रेंजर की मोटर पावर 5 kW है जबकि रिवोल्ट RV400 की मोटर पावर 3 kW की है। इस के आलावा कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 140 से 160 km की है रिवोल्ट RV400 की रेंज 80 से 150 km है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमनें आपको Komaki Ranger के बारे में पूरी जानकारी दी है। इस बाइक का डिज़ाइन इसलिए ख़ास है क्यूंकि यह Royal Enfield से काफी मिलता जुलता है और उसका डिज़ाइन सभी को पसंद है। अगर हम Komaki Ranger Bike के फीचरज़ देखें तो यह कीमत के हिसाब से काफी अच्छे हैं। अगर आप इस बाइक के संबंधत अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Read More:

  1. Bajaj Freedom 125 CNG Price: इंडियन मार्केट में लांच होने जा रही है पहली CNG Bike जाने कम कीमत में क्या होंगे फीचर्स
  2. Harley-Davidson X440 Price: जानिए क्या है खास इस दमदार बाइक में!
  3. Royal Enfield Continental GT 650 Price: ब्वाल फीचर्स और दमदार लुक के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली बाइक!