Royal Enfield Continental GT 650 Price: ब्वाल फीचर्स और दमदार लुक के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली बाइक!

Rate this post

Royal Enfield Continental GT 650 Price:Royal Enfield Continental GT 650 Price: हम सभी जानते हैं की Royal Enfield Bike इंडियन लोगों को पसंदीदा मोटरसाइकल है और इसे खरीदना ज़्यादातर इंडियन युवाओं का सपना होता है। Royal Enfield Bike ही एक ऐसा बाइक है जो काफी सालों से लेकर अब तक मार्कीट में टिका हुआ है चाहे जो भी बाइक नया आये पर इसकी डिमांड और युवाओं का इसके प्रति क्रेज कम नहीं हुआ।

अब Royal Enfield Bike का एक नया मॉडल मार्कीट में लांच हुआ है जो है Royal Enfield Continental GT 650 Bike। रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने बेहतरीन मोटरसाइकिल मॉडल की वजह से आज भी भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं आज हम आपको Royal Enfield Continental GT 650 Bike के बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं Royal Enfield Continental GT 650 Price, Feature और इंजन के बारे में।

रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 मोटरसाइकिल में छह स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन मिलते है और इस मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 211 किलोग्राम है और यह 12.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध की गई है और इसकी सीट हाइट 804 एमएम की है।

Royal Enfield Continental GT 650 Price

Royal Enfield Continental GT 650 Price
Royal Enfield Continental GT 650 Price

अगर आप रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 मोटरसाइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सात कलर ऑप्शन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध की गई है और यह चार वेरीएंट के साथ लॉन्च की गई है। इसकी लौ वैरायटी कॉन्टिनेन्टल gt 650 स्टैंडर्ड की कीमत 3,97,620 रुपये एक्स शोरूम है और कॉन्टिनेन्टल gt 650 कस्टम वैरायटी की कीमत 4,09,121 रुपये एक्स शोरूम है।

और इस के अलावा कॉन्टिनेन्टल gt 650 अलॉय वील की कीमत 4,20,623 रूपए है इस के साथ इस की टॉप वैरायटी कॉन्टिनेन्टल gt 650 क्रोम की कीमत 4,27,524 रुपय है। यह प्राइस ऑन रोड मुंबई का है आपके शहर के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा सा अंतर हो सकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके इसकी जानकारी इकट्ठा करनी होगी।

Royal Enfield Continental GT 650 Engine

Royal Enfield Continental GT 650 Price
Royal Enfield Continental GT 650 Price

इसी के साथ रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 के इंजन की बात करें तो इसमें 648 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है। यह दमदार इंजन 47 bhp की पावर के साथ 7250 आरपीएम की अधिकतम पावर जेनरेट करके देता है और साथ ही 52 Nm की टॉर्क के साथ 5250 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है।

रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 में 25 किमी प्रति लीटर की माइलेज भी मिलती है और साथ ही इसकी टॉप स्पीड 169 kmph की है और यह छह स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन मोटरसाइकिल है और यह 12.5 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ भारतीय मार्केट में धमाल कर रहा है।

Royal Enfield Continental GT 650 Features

Royal Enfield Continental GT 650 Price
Royal Enfield Continental GT 650 Price

इसके फीचर की बात करें तो इसमें ऑडोमीटर, डिजिटल फ़्यूल गॉज, स्पीडोमीटर, ट्रिप टाइम मीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टैकोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, कम बैटरी सूचक, किलस्विच, स्टार्ट टाइप जैसे फीचर इस रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 में देखने को मिलते हैं।इस के अलावा रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 मोटरसाइकिल का मुकाबला हसक्वर्ना वितपिलेन 250, रॉयल एनफ़ील्ड इंटरसेप्टर 650, हसक्वर्ना विटपिलेन 250 [2024], रॉयल एनफ़ील्ड शॉटगन 650, बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी, रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 ड्यूक, रॉयल एनफ़ील्ड सुपर मीटियोर 650, केटीएम RC 390 जैसी मोटरसाइकिल से होने वाला है।

2024 मे ROYAL ENFIELD CONTINENTAL GT-650 लेना चाहिए ?

  1. ये भी पढ़ें: 
  2. Tork Kratos X: एक पावरफुल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
  3. 2024 BMW 5 Series: शानदार फीचर्स, इंजन और दमदार प्राइस के साथ देगी दस्तक
  4. Force Gurkha 5 Door: ज़्यादा लोगों के बैठने की जगह के साथ- साथ कम प्राइस में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स