Budget Cars:दोस्तो हम आज आपको बताने वाले हैं बजट में आने वाली 5 ऐसी कारें जिनको खरीदने के लिए आपको कम कीमत अदा करनी पड़ेगी और यह कारें खरीदने के बाद इनका खर्चा भी कम होगा चाहे वो Milage के हिसाब से हो या कार के मेंटीनेंस को लेकर। तो चलिए जानते हैं 5 कम बजट वाली पर फुल पैसा वसूल कारों के बारे में।
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कम बजट वाली कार है। इस कार के प्राइस की बात करें तो यह ₹3.50 lakh में जाती है और इसका Mileage 22.05 kmpl है।यह एक सिंपल और अच्छी लुक वाली कार है जो छोटी फॅमिली के लिए परफेक्ट है। इस कार की ख़ास बात यह है की इसके मेंटेनेंस का खर्चा भी बहुत कम आता है।
Renault Kwid
Renault Kwid: अगर हम Maruti Suzuki Alto कार से थोड़े अधिक प्राइस के कार की बात करें तो Renault Kwid काफी अच्छा ऑप्शन है। इस कार के SUV डिज़ाइन और फीचरज़ के अनुसार यह कार बहुत अधिक वैल्यू देती है। इस कार के Price की बात करें तो इसकी कीमत Approx ₹4.50 lakh है और इसके Mileage की बात करें तो यह 21.7 kmpl के हिसाब से माइलेज देती है।
Hyundai Santro
Hyundai Santro कार कुछ सालों पहले काफी बिकने वाली कार थी पर अब इस कार की वैल्यू कम हो गयी है पर हमने इसको अपनी इन बजट वाली कारों की लिस्ट में इसलिए रखा है क्यूंकि यह हर तरह के लोगों को पसंद आती है और यह आज के टाइम में भी अपने फीचरज़ और सिंपल लुक के कारण एक अच्छी बजट कार है।इस कार की कीमत 3.91 - 5 Lakhs है। इसमें आपको 20.3 kmpl की Mileage मिल जाएगी और इसका मेंटेनन्स का खर्चा भी कम आता है।
Tata Tiago
Tata Tiago बजट कार के साथ अपनी बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचरज़ के लिए जानी जाती है। इसमें dual airbags और ABS with EBD मौजूद है। इस कार के Price की बात करें तो यह आपको तकरीबन ₹5.65 से 8.90 lakhs तक पढ़ जाएगी। इसके प्राइस में इतना डिफरेंस इसके अलग अलग मॉडल की वजह से है।Mileage के हिसाब से यह दूसरी कारों से बजट कार हो सकती है इसका Mileage 23.84 kmpl है।
Datsun Redi-GO
Datsun Redi-GO यह कार Rs 3.97 lakh से लेकर 4.95 lakh की कीमत के साथ ग्राउंड क्लीयरेंस डिज़ाइन के साथ आपके सिटी ट्रैफिक के हिसाब से एकदम परफेक्ट डिज़ाइन की गयी है जो अपनी कीमत के हिसाब से आपका फुल पैसा वसूल कार होने वाली है। इस कार के Milage की बात करें तो यह कार 22.7 kmpl की milage के साथ हर किसी व्यक्ति के बजट में आती है। Nissan की यह कार बाकी कारों की तरह ही हमारी बजट कार लिस्ट में शामिल है।
Conclusion
मार्किट में नयी कारें लांच होती रहती हैं पर हमनें आपको 5 budget cars के बारे में बताया जिनकी कीमत ज़्यादा नहीं है और इनको खरीदने के बाद भी आपको इनके ऊपर ज़्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने और अपनी फॅमिली के लिए एक बजट कार ढूंढ रहे हो तो इनमें से कोई भी कार आपकी उमीदों पर खरा उतरेगी।
Read More:
Upcoming Cars Under 10 Lakhs: 2024 में धमाल मचाने वाली बेहतरीन कारें – कौन सी कार है आपकी पसंदीदा?
Maruti Ertiga LXI Price: सपनों की कार अब सस्ते में! कीमत जानकर हो जाएंगे दंग!